Friday, 10 July 2015

मुफ्त में ब्लॉग कैसे बनाए? Muft me Blog kaise banaye? How to make a Blog for Free? Hindi

ब्लोगिंग (Blogging) एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा आप अनगिनत लोगों तक पहुँच सकते है । भारत में ब्लॉग Blogs की लोकप्रियता दिनोदिन बढ़ रही है । ब्लोग्स इतने लोकप्रिय हो रहे है क्यों कि,
  • आप अपने विचार लोगो तक पहुंचा सकते है 
  • ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
  • अपना व्यापार ब्लोगिंग के माध्यम से बढ़ा सकते है 
  • अपने कॉन्टेक्ट्स बढ़ा सकते है 
  • या फिर उत्पाद को प्रसिद्धि दे सकते है  
  • या फिर केवल आपको लिखने में रूचि है
आपकी इन सभी जरूरतों को पूरा कर सकता है आपका ब्लॉग (Blog) !! जिसे हिंदी में चिट्ठा कह सकते है ।

आज हम देखेंगे की internet पर मुफ्त (Free) या निशुल्क ब्लॉग कैसे बनाये ।

१. ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आवश्यकता होती है गूगल Google या जीमेल Gmail अकाउंट की । आपके पास जीमेल अकाउंट तो होगा ऐसा मानकर मैं अगली स्टेप लिख रहा हूँ । यदि Gmail अकाउंट नहीं है तो मेरी यह पोस्ट पढ़िए
२. इसके पश्चात अपने ब्रॉउजर में टाइप करे www.blogger.com । यदि आपने पहले  से ही google अकाउंट / खाते में लॉगिन / प्रवेश नहीं किया है तो अपना जीमेल पता और पासवर्ड डालें । आपने पहले से लोगिन किया हुआ है तो आप सीधा पहुँच जायेंगे ऐसी स्क्रीन पर ।



आपके स्क्रीन पर New Blog लिखा हुआ बटन दिखेगा । आप उसपर क्लिक करे । (दिए गए चित्र से आपका New Blog बटन दूसरी जगह हो सकता है)

३. New Blog पर क्लिक करते ही आप पाएंगे की एक छोटी window (या खिड़की) आई है । इस window में आप अपने ब्लॉग के लिए मनपसंद Title या शीर्षक टाइप करे । जैसे मैंने यहाँ 'मेरा ब्लॉग' ऐसा शीर्षक दिया है । उसके बाद आपको टाइप करना है आपके ब्लॉग का पता या एड्रेस । ये वो एड्रेस होता है जो हरएक website के लिए अलग अलग होता है जिससे की इंटरनेट पर वो ब्लॉग या वेबसाइट पहचानी जा सके । अगर आप कोई ऐसा एड्रेस चुनते है जो पहले से ही किसी औरका है तो वह इस तरह unavailable दिखेगा । उदा . मैंने टाइप किया हुआ एड्रेस available नहीं है ।



४. फिर आप एड्रेस में कुछ हल्का सा परिवर्तन करके ऐसा नाम लिखते जाइये जब तक ही वह available की नोटिस  नहीं दिखाता । अगर आपका एड्रेस अवेलेबल है तो उसके निचे Template यानी की आपका ब्लॉग कैसे दिखेगा उसके ढाँचे या प्रारूप दिखेंगे उनमे से मनपसंद ढांचा पर क्लिक करे और उसके बाद Create Blog बटन दबाये ।



५. ब्लॉग बनते ही ऐसी स्क्रीन आएगी । अब ब्लॉग तैयार हो गया है । एक नयी पोस्ट / लेख हो जाये !
जहाँ पर आपको New Post दिख रही है वहा क्लिक करे ।

६. इस तरह आई स्क्रीन में आप लेख का शीर्षक टाइप करे । हिंदी लेख टाइप करने के लिए 'अ' पर क्लिक करे। उसके बाद लेख टाइप करके Publish बटन पर क्लिक करते ही आपका पहला लेख इंटरनेट पर सभी लोगो  के सामने आपके अपने ब्लॉग पर आपके नामसे प्रकाशित हो जायेगा ।

 तो आपको ये लेख कैसा लगा? निचे comment करके जरूर बताये । कोई प्रश्न हो तो पूछे मैं अवश्य सहायता करूँगा । 

गूगल पर हिंदी में सर्च कैसे करे? Google par Hindi me Search kaise kare? How to search Google in Hindi?

इंटरनेट पर हिंदी Content बहुत तेजी से बढ़ रहा है । गूगल, बीबीसी, याहू जैसी कम्पनियो  ने भी हिंदी का महत्त्व जानकर अपने न्यूज़ को हिंदी में देना शुरू कर दिया है । अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी में तेजी से बढ़ रहे कंटेंट में बहुत सारी जानकारी मिल सकती है । हिंदी भाषा की यह जानकारी हमें अंग्रेजी से ज्यादा पढ़ने में सरल और सहज होती है । इंटरनेट पर कुछ भी खोजने के लिए यानी search करने के लिए Google ही सबसे ज्यादा प्रयोग होता है । आज हम देखेंगे की हिंदी साहित्य (content ) को गूगल पर कैसे खोजें

१. सबसे पहले तो सर्च इंजिन Google.com खोले ।
अपने ब्राउजर में Google.com (अंग्रेजी में) टाइप करके Enter बटन दबाये । आपके स्क्रीन पर Google.co.in खुलेगा ।

 २. उसके बाद निचे की और आपको भारत की भाषाए दिखेगी । उनमे से हिंदी पर क्लिक करे (बाया माउस बटन दबाएं ) ।

३. फिर आप देखेंगे की Google India से Google भारत हो चूका है । और साथ ही Google Search लिखे हुए बटन पर Google खोज लिखकर आ गया है । अब आप जो भी टाइप करेंगे हिंदी में बदल जायेगा ।

४. जैसे ही आप कुछ टाइप करेंगे तो उसके निचे हिंदी में सुझाव आएंगे । जैसे मैंने यहाँ hindi b टाइप किया तो ये सुझाव आये । आपको जो खोजना है उसके अक्षर टाइप कीजिये ।


५. फिर अपने कीबोर्ड पर Enter दबाइए या माउस से गूगल खोज पर क्लिक कीजिये ।  इंटरनेट पर उपलब्ध हिंदी जानकारी आपके सामने आ जाएगी ।


ऐसे ही अनेक टिप्स और जानकारिया आपको मिलती रहेंगी । निचे comment करके बताइये आपको ये लेख कैसा लगा ।

ऑनलाइन फ्रीलान्स काम कैसे करें? Online Freelance kaam kaise kare? How to do Online Freelance Work-Hindi

ऑनलाइन कमाने के सबसे अच्छे तरीको में से एक है 'फ्रीलांसिंग' । फ्रीलान्स का अर्थ होता है बिना किसी समय और स्थल नियम के अपने मनपसंद काम को अपने समयानुसार करे । जो फ्रीलांसिंग (Freelancing) करता है उसे फ्रीलांसर (Freelancer)  कहते है । अगर आप बॉस के इशारे पर काम करना  नहीं चाहते, जब चाहे तब अपने लिए समय निकालना चाहते है, आप अगर  अपने घर के वातावरण से आराम करते हुए काम करना चाहते है, परिवार को भी समय देना चाहते है तो आप बन सकते है 'फ्रीलांसर' ।

फ्रीलान्स काम करने के लिए आपके पास कोई  Skill (कौशल) होना आवश्यक है । फिर वो चाहे किसीभी क्षेत्र में हो, केवल आवश्यकता है की आप काम Computer के द्वारा या दूर स्थित होकर भी कर सके । उदाहरण के लिए देखिये, यदि मैं अकाउंटेंट हूँ और एक्सेल में एकाउंट्स का काम कर सकता हूँ तो मैं दूर किसी दूसरे देशमे जैसे की अमेरिका में बैठे अपने ग्राहक को ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से सेवा दे सकता हूँ । और ये काम मैं अपने बचे हुए समय में भी कर सकता हूँ, ये हुआ फ्रीलान्स काम । अब जरुरी नहीं की आप अकाउंटेंट ही हो । डेटा एंट्री (Data Entry), टाइपिंग (Typing) , एक्सेल (Excel ), एडमिन सपोर्ट (Admin Support), लेखन (Writing), ग्राफ़िक डिज़ाइन (Graphic Design ), प्रोग्रामिंग (Programming ), कस्टमर सपोर्ट (Customer Support ) इनमे से और भी कई क्षेत्र है की जिसमे आप अपने ज्ञान के आधार पर काम कर सकते है ।
ऑनलाइन पैसे कमाने के दूसरे तरीके यहाँ देखिये।

फ्रीलान्स काम कहाँ ढूंढे? Where to find freelance work?   

ऑनलाइन फ्रीलान्स काम (Freelance Work) अगर आप करना चाहते है तो आपको काम ढूंढ़ना पड़ेगा ऑनलाइन । आप जैसे और दुनिया के सभी फ्रीलांसरों के लिए माध्यम उपलब्ध है फ्रीलान्स मार्केटप्लेस । ये ऐसे वेबसाइट होती है जहां पर दुनिया के किसीभी कोने में बैठकर इंटरनेट के माध्यम से फ्रीलांसर काम कर सकता है । इन वेबसाइट पर जिनको कर्मियों की आवश्यकता होती है ऐसे लोग और कंपनिया अपने ख़ास काम के लिए प्रोजेक्ट प्रकाशित करते है, जिनमे से आप कोई भी चुनकर उसपर Bid  यानी 'बोली' लगा सकते है । अगर आपकी बोली सबसे अच्छी है और आपके पास काम का अनुभव भी है तो आपको काम मिल जाता है ।
ऐसी वेबसाइट के नाम है Elance (इलांस), Freelancer (फ्रीलांसर), Upwork (अपवर्क), Guru (गुरु) आदि ।

आने वाले लेखो में मैं आपके साथ साझा करूँगा इन वेबसाइटों पर काम जितने के आसान टिप्स और तरीके ।

Wednesday, 8 July 2015

Ways to Earn From Home in Hindi. Ghar Baithe Paise Kamane ke Tarike घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

पैसे कि जरुरत किसे  नहीं होती? हर कोई चाहता है की उसे कमसे कम समय और मेहनत में ज्यादा से ज्यादा profit  मिलें जिससे की वो अपनी जरुरतो को पूरा करके कुछ savings भी कर सके । अगर आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट है तो आप घर बैठे पार्ट टाइम (Part Time Income) कमा सकते है । मैं आपके साथ शेयर (साझा) कर रहा हूँ इंटरनेट के माध्यम से पैसा कमाने के कुछ लोकप्रिय तरीके :-

१. फ्रीलांसिंग (Freelancing )

अगर आपमें कुछ 'तकनिकी'  हुनर और ज्ञान है तो आप फ्रीलांसिंग मार्किट प्लेस (Freelancing Market Place) के माध्यम से अपना समय देकर और ज्ञान का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं । फ्रीलांसिंग का अर्थ होता है की आप अपनी इच्छा के अनुसार जब चाहे काम कर सकते हो । आप किसीके यहां नौकर नहीं, बल्कि स्वयं अपने बॉस बनकर काम करते है । सम्पूर्ण जगत से और ज्यादातर पश्चिमी विकसित देशों से skilled वर्कर्स की आवश्यकता होती है जो की कमसे काम कीमत पर उनके लिए काम कर सकते हो । ऐसे मार्किट प्लेस में आप अपनी कुशलता के  आधार पर काम कर सकते है । इसमें प्रोग्रामिंग,  ग्राफ़िक डिझायनिंग, Virtual Assistant, Data Entry, रिसर्च , वेब डिजाइनिंग, Transcription आदि कई तरह के जॉब्स होते है । अपने ग्राहकों (clients) को अच्छे से अच्छा काम कमसे कम कीमत और समय में करके देना यह इस क्षेत्र में सफलता का एक्का है ।
यहाँ पढ़िए - कैसे करें फ्रीलांसिंग?

२. ब्लॉगिंग (Blogging )

 बहुत से लोगो को अपने विचार लिखने में रूचि होती है । अगर आपको भी लिखना पसंद है तो आपके लिए है ब्लॉगिंग । हम यदि डायरी dairy में अपने विचार  लिखते है तो उसे पढ़ने वाला दूसरा कोई नहीं होता । आपके विचार आप तक ही सिमित रहते है । उसी जगह अगर आप उन विचारो का फायदा दूसरे लोगो को पहुंचाए तो, आपका ज्ञान अगर किसी और के काम आये तो कितना अच्छा । और उससे भी अच्छा अगर आप अपने लेखो से पैसा कमाए । अगर आप सचमे बहुत अच्छा लिख सकते है तो मैं चाहता हूँ की आप Blogging को आजमाए। आप अपनी मातृभाषा में भी लिख सकते है । Blogging के माध्यम से पैसा कमाया जाता है आपके निजी ब्लॉग Blog  या website वेबसाइट पर विज्ञापन प्रकाशित करके । यदि आपकी शैली से पाठक readers प्रभावित होकर आपका blog लोकप्रिय बनता है तो हो सकता है आप कम समय में ज्यादा पैसा कमाए वो भी घर बैठकर।

३. Youtube (यू ट्यूब)

आपने कभी इंटरनेट पर videos  देखें है तो आप Youtube को जानते ही होगे । Youtube इंटरनेट पर videos साझा करने सबसे अच्छा तरीका है । Youtube पर साझा (share) किये गए videos दुनिया भर में देखे जाते है । इस पर कई तरह के ज्ञानवर्धक, मनोरंजक (एंटरटेनमेंट), संगीत (Music) और हर कोई विषय जो आप सोच सकते हो उसके videos आप देख सकते है । Youtube पर पैसे कमाने के तरीका है की आप स्वयं अपने video बनाकर दुनिया से साझा करे और पैसे की धारा आते देखिये । जी हाँ, आप अपने मनपसंद विषय पर आपके दिए गए lectures , आपके tour के videos , टूटोरियल्स या  कुछ भी video बनाकर Youtube पर डाल सकते है और पैसे कमा सकते है । Youtube आपको पैसे क्यों देता है? आपके बनाये videos अगर अच्छे है तो Youtube के द्वारा आप उनपर विज्ञापन Advertisement चला सकते है जिससे की Youtube को Profit याने मुनाफा होता है जिसका एक हिस्सा वह आपके साथ साझा (शेयर) करता है । इस तरीके से आप Youtube से पैसे कमाते है । Video  बनाते समय यह ध्यान रखना होता है की वीडियो पूरी तरह से आपका खुद का हो ।

४. सर्वे (Survey)

इंटरनेट से कमाने का और एक तरीका है सर्वे । अलग अलग कंपनिया अपने Product बेहतर बनाने का प्रयास करती रहती है, जिससे की ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करके ज्यादा मुनाफा कमा सके । यह कंपनिया दूसरे कम्पनियो (competitors) के मुकाबले अपने product को अच्छा और सस्ता रखने का प्रयास करती है । जिसके लिए उनको ग्राहकों की पसंद क्या  है, मार्किट में हमसे अच्छा प्रोडक्ट कौनसा चलता  है, हमारे प्रोडक्ट और उनके प्रोडक्ट में लोगो को  क्या अच्छा लगता है ? इन बातों को जानना कंपनी  के लिए जरुरी होता है । और यह जानकारी उन्हें मिलती है ग्राहकों में किये गए सर्वे के माध्यम से । इन सर्वे में बहुत आसान प्रश्न किये होते है जिनका उत्तर सामान्य ग्राहक दे सकता है । इन सर्वे में online हिस्सा लेने पर आपको ये कंपनिया प्रोत्साहन  के लिए रुपये देती है । क्यों? क्योंकि  उनके लिए सर्वे की जानकारी महत्वपूर्ण होती है । ऐसी बहुत सारी कम्पनियो के सर्वे में हिस्सा लेकर आप पार्ट टाइम पैसे कमा ही सकते है ।

५. पे टू क्लिक (Pay To Click)

 पे टू क्लिक (Pay To Click) इंटरनेट पर छोटीसी इनकम पाने का सबसे आसान तरीका हो सकता है । क्यों? क्योंकि इसमें बहुत ही कम नॉलेज की आवश्यकता होती है । पे टू क्लिक का अर्थ है की  आप किसी विज्ञापन (ऐड) पर क्लिक करते है तो आपको पैसे मिलते है । इसमें केवल आपको विज्ञापनों पर क्लिक करके कुछ सेकण्ड तक उसे देखना होता है । पे टू क्लिक से ज्यादा समय देकर आप इतना तो जरूर कमा सकते है की आपका इंटरनेट, लाइट बिल आदि का भुगतान हर महीने  के काम से हो जाएगा ।  जिन्हे कंप्यूटर का बहुत ही कम ज्ञान है और जो नए से ऑनलाइन कमाई को करना चाहते है उनके लिए यह पे टू क्लिक आसान और काम मेहनत वाला काम है । पे टू क्लिक के भी कई websites है जिनमे से कुछ ही वेबसाइट असल में लोगो को पैसे देती है । मैं इनके विषय में भी बताता रहूँगा ।


इनके आलावा ऑनलाइन पैसे कमाने की कई पद्धतियाँ है जिनके विषय में आने वाले लेखो में मैं आपके लिए लिखता रहूँगा ।

Welcome to Tech Yagya ! Tech Yagya me Swagat!

नमस्कार मित्रों,

जय श्री राम !

टेक यज्ञ हिंदी (Tech Yagya Hindi) पर आपका स्वागत है । इस ब्लॉग  पर आप नियमित रूप से पढ़ेंगे कंप्यूटर, (computer), इंटरनेट (internet ) के विषय में ताजा जानकारी । साथ ही आप यहाँ पर सिख भी सकते है। यह ब्लॉग इस रूप से हमेशा update होता रहेगा जिससे की आप जानकारी पाने के साथ ही बहुत कुछ सिखते रहेंगे । यहाँ पर आपको मैं सिखाऊंगा अलग अलग सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर चलाना, इंटरनेट पर उपलब्ध साधन  कैसे प्रयोग करे और बहुत कुछ । इनमें मैं प्रस्तुत करूँगा कई videos जो आपको Tutorial यानी अभ्यास या पाठ की तौर पर मार्गदर्शन करेंगे ।

आजके ज़माने में कंप्यूटर और इंटरनेट तकनीक सीखना उतना ही आवश्यक है जितना की भोजन करना आवश्यक है । जी हाँ, मैं गलत नहीं कह रहा हूँ । यह अतिशयोक्ति हो सकती है पर जरा विचार करने पर आप इस बात को समझ जायेंगे । कंप्यूटर और इंटरनेट तकनीकके विषय में अज्ञानी रहना आजके  जमाने बहुत पीछे रहने जैसा है । जमाने के साथ आगे बढ़ना है तो इस ब्लॉग पर हमेशा visit कीजिये । निरंतर पढ़ते रहिये। आप जरूर कुछ ना कुछ सीखते रहेंगे ।

और इतना ही नहीं सबसे महत्वपूर्ण बात यहां आप पाएंगे 'घर बैठे पैसे कैसे कमाए' इस विषय में तरह तरह के रोचक लेख  जानकारिया अभ्यास के साथ ।

और ये सब अपनी मातृभाषा 'हिंदी' में !! अंग्रेजी में नहीं ।

तो बने रहिये मेरे साथ।