नमस्कार मित्रों,
जय श्री राम !टेक यज्ञ हिंदी (Tech Yagya Hindi) पर आपका स्वागत है । इस ब्लॉग पर आप नियमित रूप से पढ़ेंगे कंप्यूटर, (computer), इंटरनेट (internet ) के विषय में ताजा जानकारी । साथ ही आप यहाँ पर सिख भी सकते है। यह ब्लॉग इस रूप से हमेशा update होता रहेगा जिससे की आप जानकारी पाने के साथ ही बहुत कुछ सिखते रहेंगे । यहाँ पर आपको मैं सिखाऊंगा अलग अलग सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर चलाना, इंटरनेट पर उपलब्ध साधन कैसे प्रयोग करे और बहुत कुछ । इनमें मैं प्रस्तुत करूँगा कई videos जो आपको Tutorial यानी अभ्यास या पाठ की तौर पर मार्गदर्शन करेंगे ।
आजके ज़माने में कंप्यूटर और इंटरनेट तकनीक सीखना उतना ही आवश्यक है जितना की भोजन करना आवश्यक है । जी हाँ, मैं गलत नहीं कह रहा हूँ । यह अतिशयोक्ति हो सकती है पर जरा विचार करने पर आप इस बात को समझ जायेंगे । कंप्यूटर और इंटरनेट तकनीकके विषय में अज्ञानी रहना आजके जमाने बहुत पीछे रहने जैसा है । जमाने के साथ आगे बढ़ना है तो इस ब्लॉग पर हमेशा visit कीजिये । निरंतर पढ़ते रहिये। आप जरूर कुछ ना कुछ सीखते रहेंगे ।
और इतना ही नहीं सबसे महत्वपूर्ण बात यहां आप पाएंगे 'घर बैठे पैसे कैसे कमाए' इस विषय में तरह तरह के रोचक लेख जानकारिया अभ्यास के साथ ।
और ये सब अपनी मातृभाषा 'हिंदी' में !!
तो बने रहिये मेरे साथ।
0 comments:
Post a Comment