इंटरनेट पर हिंदी Content बहुत तेजी से बढ़ रहा है । गूगल, बीबीसी, याहू जैसी कम्पनियो ने भी हिंदी का महत्त्व जानकर अपने न्यूज़ को हिंदी में देना शुरू कर दिया है । अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी में तेजी से बढ़ रहे कंटेंट में बहुत सारी जानकारी मिल सकती है । हिंदी भाषा की यह जानकारी हमें अंग्रेजी से ज्यादा पढ़ने में सरल और सहज होती है । इंटरनेट पर कुछ भी खोजने के लिए यानी search करने के लिए Google ही सबसे ज्यादा प्रयोग होता है । आज हम देखेंगे की हिंदी साहित्य (content ) को गूगल पर कैसे खोजें
१. सबसे पहले तो सर्च इंजिन Google.com खोले ।
अपने ब्राउजर में Google.com (अंग्रेजी में) टाइप करके Enter बटन दबाये । आपके स्क्रीन पर Google.co.in खुलेगा ।
२. उसके बाद निचे की और आपको भारत की भाषाए दिखेगी । उनमे से हिंदी पर क्लिक करे (बाया माउस बटन दबाएं ) ।
३. फिर आप देखेंगे की Google India से Google भारत हो चूका है । और साथ ही Google Search लिखे हुए बटन पर Google खोज लिखकर आ गया है । अब आप जो भी टाइप करेंगे हिंदी में बदल जायेगा ।
४. जैसे ही आप कुछ टाइप करेंगे तो उसके निचे हिंदी में सुझाव आएंगे । जैसे मैंने यहाँ hindi b टाइप किया तो ये सुझाव आये । आपको जो खोजना है उसके अक्षर टाइप कीजिये ।
५. फिर अपने कीबोर्ड पर Enter दबाइए या माउस से गूगल खोज पर क्लिक कीजिये । इंटरनेट पर उपलब्ध हिंदी जानकारी आपके सामने आ जाएगी ।
ऐसे ही अनेक टिप्स और जानकारिया आपको मिलती रहेंगी । निचे comment करके बताइये आपको ये लेख कैसा लगा ।
१. सबसे पहले तो सर्च इंजिन Google.com खोले ।
अपने ब्राउजर में Google.com (अंग्रेजी में) टाइप करके Enter बटन दबाये । आपके स्क्रीन पर Google.co.in खुलेगा ।
२. उसके बाद निचे की और आपको भारत की भाषाए दिखेगी । उनमे से हिंदी पर क्लिक करे (बाया माउस बटन दबाएं ) ।
३. फिर आप देखेंगे की Google India से Google भारत हो चूका है । और साथ ही Google Search लिखे हुए बटन पर Google खोज लिखकर आ गया है । अब आप जो भी टाइप करेंगे हिंदी में बदल जायेगा ।
४. जैसे ही आप कुछ टाइप करेंगे तो उसके निचे हिंदी में सुझाव आएंगे । जैसे मैंने यहाँ hindi b टाइप किया तो ये सुझाव आये । आपको जो खोजना है उसके अक्षर टाइप कीजिये ।
५. फिर अपने कीबोर्ड पर Enter दबाइए या माउस से गूगल खोज पर क्लिक कीजिये । इंटरनेट पर उपलब्ध हिंदी जानकारी आपके सामने आ जाएगी ।
ऐसे ही अनेक टिप्स और जानकारिया आपको मिलती रहेंगी । निचे comment करके बताइये आपको ये लेख कैसा लगा ।
0 comments:
Post a Comment