Friday, 10 July 2015

गूगल पर हिंदी में सर्च कैसे करे? Google par Hindi me Search kaise kare? How to search Google in Hindi?

इंटरनेट पर हिंदी Content बहुत तेजी से बढ़ रहा है । गूगल, बीबीसी, याहू जैसी कम्पनियो  ने भी हिंदी का महत्त्व जानकर अपने न्यूज़ को हिंदी में देना शुरू कर दिया है । अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी में तेजी से बढ़ रहे कंटेंट में बहुत सारी जानकारी मिल सकती है । हिंदी भाषा की यह जानकारी हमें अंग्रेजी से ज्यादा पढ़ने में सरल और सहज होती है । इंटरनेट पर कुछ भी खोजने के लिए यानी search करने के लिए Google ही सबसे ज्यादा प्रयोग होता है । आज हम देखेंगे की हिंदी साहित्य (content ) को गूगल पर कैसे खोजें

१. सबसे पहले तो सर्च इंजिन Google.com खोले ।
अपने ब्राउजर में Google.com (अंग्रेजी में) टाइप करके Enter बटन दबाये । आपके स्क्रीन पर Google.co.in खुलेगा ।

 २. उसके बाद निचे की और आपको भारत की भाषाए दिखेगी । उनमे से हिंदी पर क्लिक करे (बाया माउस बटन दबाएं ) ।

३. फिर आप देखेंगे की Google India से Google भारत हो चूका है । और साथ ही Google Search लिखे हुए बटन पर Google खोज लिखकर आ गया है । अब आप जो भी टाइप करेंगे हिंदी में बदल जायेगा ।

४. जैसे ही आप कुछ टाइप करेंगे तो उसके निचे हिंदी में सुझाव आएंगे । जैसे मैंने यहाँ hindi b टाइप किया तो ये सुझाव आये । आपको जो खोजना है उसके अक्षर टाइप कीजिये ।


५. फिर अपने कीबोर्ड पर Enter दबाइए या माउस से गूगल खोज पर क्लिक कीजिये ।  इंटरनेट पर उपलब्ध हिंदी जानकारी आपके सामने आ जाएगी ।


ऐसे ही अनेक टिप्स और जानकारिया आपको मिलती रहेंगी । निचे comment करके बताइये आपको ये लेख कैसा लगा ।

0 comments:

Post a Comment