ब्लोगिंग (Blogging) एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा आप अनगिनत लोगों तक पहुँच सकते है । भारत में ब्लॉग Blogs की लोकप्रियता दिनोदिन बढ़ रही है । ब्लोग्स इतने लोकप्रिय हो रहे है क्यों कि,
२. इसके पश्चात अपने ब्रॉउजर में टाइप करे www.blogger.com । यदि आपने पहले से ही google अकाउंट / खाते में लॉगिन / प्रवेश नहीं किया है तो अपना जीमेल पता और पासवर्ड डालें । आपने पहले से लोगिन किया हुआ है तो आप सीधा पहुँच जायेंगे ऐसी स्क्रीन पर ।
आपके स्क्रीन पर New Blog लिखा हुआ बटन दिखेगा । आप उसपर क्लिक करे । (दिए गए चित्र से आपका New Blog बटन दूसरी जगह हो सकता है)
३. New Blog पर क्लिक करते ही आप पाएंगे की एक छोटी window (या खिड़की) आई है । इस window में आप अपने ब्लॉग के लिए मनपसंद Title या शीर्षक टाइप करे । जैसे मैंने यहाँ 'मेरा ब्लॉग' ऐसा शीर्षक दिया है । उसके बाद आपको टाइप करना है आपके ब्लॉग का पता या एड्रेस । ये वो एड्रेस होता है जो हरएक website के लिए अलग अलग होता है जिससे की इंटरनेट पर वो ब्लॉग या वेबसाइट पहचानी जा सके । अगर आप कोई ऐसा एड्रेस चुनते है जो पहले से ही किसी औरका है तो वह इस तरह unavailable दिखेगा । उदा . मैंने टाइप किया हुआ एड्रेस available नहीं है ।
४. फिर आप एड्रेस में कुछ हल्का सा परिवर्तन करके ऐसा नाम लिखते जाइये जब तक ही वह available की नोटिस नहीं दिखाता । अगर आपका एड्रेस अवेलेबल है तो उसके निचे Template यानी की आपका ब्लॉग कैसे दिखेगा उसके ढाँचे या प्रारूप दिखेंगे उनमे से मनपसंद ढांचा पर क्लिक करे और उसके बाद Create Blog बटन दबाये ।
५. ब्लॉग बनते ही ऐसी स्क्रीन आएगी । अब ब्लॉग तैयार हो गया है । एक नयी पोस्ट / लेख हो जाये !
जहाँ पर आपको New Post दिख रही है वहा क्लिक करे ।
६. इस तरह आई स्क्रीन में आप लेख का शीर्षक टाइप करे । हिंदी लेख टाइप करने के लिए 'अ' पर क्लिक करे। उसके बाद लेख टाइप करके Publish बटन पर क्लिक करते ही आपका पहला लेख इंटरनेट पर सभी लोगो के सामने आपके अपने ब्लॉग पर आपके नामसे प्रकाशित हो जायेगा ।
तो आपको ये लेख कैसा लगा? निचे comment करके जरूर बताये । कोई प्रश्न हो तो पूछे मैं अवश्य सहायता करूँगा ।
- आप अपने विचार लोगो तक पहुंचा सकते है
- ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
- अपना व्यापार ब्लोगिंग के माध्यम से बढ़ा सकते है
- अपने कॉन्टेक्ट्स बढ़ा सकते है
- या फिर उत्पाद को प्रसिद्धि दे सकते है
- या फिर केवल आपको लिखने में रूचि है
आज हम देखेंगे की internet पर मुफ्त (Free) या निशुल्क ब्लॉग कैसे बनाये ।
१. ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आवश्यकता होती है गूगल Google या जीमेल Gmail अकाउंट की । आपके पास जीमेल अकाउंट तो होगा ऐसा मानकर मैं अगली स्टेप लिख रहा हूँ । यदि Gmail अकाउंट नहीं है तो मेरी यह पोस्ट पढ़िए२. इसके पश्चात अपने ब्रॉउजर में टाइप करे www.blogger.com । यदि आपने पहले से ही google अकाउंट / खाते में लॉगिन / प्रवेश नहीं किया है तो अपना जीमेल पता और पासवर्ड डालें । आपने पहले से लोगिन किया हुआ है तो आप सीधा पहुँच जायेंगे ऐसी स्क्रीन पर ।
आपके स्क्रीन पर New Blog लिखा हुआ बटन दिखेगा । आप उसपर क्लिक करे । (दिए गए चित्र से आपका New Blog बटन दूसरी जगह हो सकता है)
३. New Blog पर क्लिक करते ही आप पाएंगे की एक छोटी window (या खिड़की) आई है । इस window में आप अपने ब्लॉग के लिए मनपसंद Title या शीर्षक टाइप करे । जैसे मैंने यहाँ 'मेरा ब्लॉग' ऐसा शीर्षक दिया है । उसके बाद आपको टाइप करना है आपके ब्लॉग का पता या एड्रेस । ये वो एड्रेस होता है जो हरएक website के लिए अलग अलग होता है जिससे की इंटरनेट पर वो ब्लॉग या वेबसाइट पहचानी जा सके । अगर आप कोई ऐसा एड्रेस चुनते है जो पहले से ही किसी औरका है तो वह इस तरह unavailable दिखेगा । उदा . मैंने टाइप किया हुआ एड्रेस available नहीं है ।
४. फिर आप एड्रेस में कुछ हल्का सा परिवर्तन करके ऐसा नाम लिखते जाइये जब तक ही वह available की नोटिस नहीं दिखाता । अगर आपका एड्रेस अवेलेबल है तो उसके निचे Template यानी की आपका ब्लॉग कैसे दिखेगा उसके ढाँचे या प्रारूप दिखेंगे उनमे से मनपसंद ढांचा पर क्लिक करे और उसके बाद Create Blog बटन दबाये ।
५. ब्लॉग बनते ही ऐसी स्क्रीन आएगी । अब ब्लॉग तैयार हो गया है । एक नयी पोस्ट / लेख हो जाये !
जहाँ पर आपको New Post दिख रही है वहा क्लिक करे ।
६. इस तरह आई स्क्रीन में आप लेख का शीर्षक टाइप करे । हिंदी लेख टाइप करने के लिए 'अ' पर क्लिक करे। उसके बाद लेख टाइप करके Publish बटन पर क्लिक करते ही आपका पहला लेख इंटरनेट पर सभी लोगो के सामने आपके अपने ब्लॉग पर आपके नामसे प्रकाशित हो जायेगा ।
तो आपको ये लेख कैसा लगा? निचे comment करके जरूर बताये । कोई प्रश्न हो तो पूछे मैं अवश्य सहायता करूँगा ।
0 comments:
Post a Comment