ऑनलाइन कमाने के सबसे अच्छे तरीको में से एक है 'फ्रीलांसिंग' । फ्रीलान्स का अर्थ होता है बिना किसी समय और स्थल नियम के अपने मनपसंद काम को अपने समयानुसार करे । जो फ्रीलांसिंग (Freelancing) करता है उसे फ्रीलांसर (Freelancer) कहते है । अगर आप बॉस के इशारे पर काम करना नहीं चाहते, जब चाहे तब अपने लिए समय निकालना चाहते है, आप अगर अपने घर के वातावरण से आराम करते हुए काम करना चाहते है, परिवार को भी समय देना चाहते है तो आप बन सकते है 'फ्रीलांसर' ।
फ्रीलान्स काम करने के लिए आपके पास कोई Skill (कौशल) होना आवश्यक है । फिर वो चाहे किसीभी क्षेत्र में हो, केवल आवश्यकता है की आप काम Computer के द्वारा या दूर स्थित होकर भी कर सके । उदाहरण के लिए देखिये, यदि मैं अकाउंटेंट हूँ और एक्सेल में एकाउंट्स का काम कर सकता हूँ तो मैं दूर किसी दूसरे देशमे जैसे की अमेरिका में बैठे अपने ग्राहक को ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से सेवा दे सकता हूँ । और ये काम मैं अपने बचे हुए समय में भी कर सकता हूँ, ये हुआ फ्रीलान्स काम । अब जरुरी नहीं की आप अकाउंटेंट ही हो । डेटा एंट्री (Data Entry), टाइपिंग (Typing) , एक्सेल (Excel ), एडमिन सपोर्ट (Admin Support), लेखन (Writing), ग्राफ़िक डिज़ाइन (Graphic Design ), प्रोग्रामिंग (Programming ), कस्टमर सपोर्ट (Customer Support ) इनमे से और भी कई क्षेत्र है की जिसमे आप अपने ज्ञान के आधार पर काम कर सकते है ।
ऑनलाइन पैसे कमाने के दूसरे तरीके यहाँ देखिये।
ऐसी वेबसाइट के नाम है Elance (इलांस), Freelancer (फ्रीलांसर), Upwork (अपवर्क), Guru (गुरु) आदि ।
आने वाले लेखो में मैं आपके साथ साझा करूँगा इन वेबसाइटों पर काम जितने के आसान टिप्स और तरीके ।
फ्रीलान्स काम करने के लिए आपके पास कोई Skill (कौशल) होना आवश्यक है । फिर वो चाहे किसीभी क्षेत्र में हो, केवल आवश्यकता है की आप काम Computer के द्वारा या दूर स्थित होकर भी कर सके । उदाहरण के लिए देखिये, यदि मैं अकाउंटेंट हूँ और एक्सेल में एकाउंट्स का काम कर सकता हूँ तो मैं दूर किसी दूसरे देशमे जैसे की अमेरिका में बैठे अपने ग्राहक को ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से सेवा दे सकता हूँ । और ये काम मैं अपने बचे हुए समय में भी कर सकता हूँ, ये हुआ फ्रीलान्स काम । अब जरुरी नहीं की आप अकाउंटेंट ही हो । डेटा एंट्री (Data Entry), टाइपिंग (Typing) , एक्सेल (Excel ), एडमिन सपोर्ट (Admin Support), लेखन (Writing), ग्राफ़िक डिज़ाइन (Graphic Design ), प्रोग्रामिंग (Programming ), कस्टमर सपोर्ट (Customer Support ) इनमे से और भी कई क्षेत्र है की जिसमे आप अपने ज्ञान के आधार पर काम कर सकते है ।
ऑनलाइन पैसे कमाने के दूसरे तरीके यहाँ देखिये।
फ्रीलान्स काम कहाँ ढूंढे? Where to find freelance work?
ऑनलाइन फ्रीलान्स काम (Freelance Work) अगर आप करना चाहते है तो आपको काम ढूंढ़ना पड़ेगा ऑनलाइन । आप जैसे और दुनिया के सभी फ्रीलांसरों के लिए माध्यम उपलब्ध है फ्रीलान्स मार्केटप्लेस । ये ऐसे वेबसाइट होती है जहां पर दुनिया के किसीभी कोने में बैठकर इंटरनेट के माध्यम से फ्रीलांसर काम कर सकता है । इन वेबसाइट पर जिनको कर्मियों की आवश्यकता होती है ऐसे लोग और कंपनिया अपने ख़ास काम के लिए प्रोजेक्ट प्रकाशित करते है, जिनमे से आप कोई भी चुनकर उसपर Bid यानी 'बोली' लगा सकते है । अगर आपकी बोली सबसे अच्छी है और आपके पास काम का अनुभव भी है तो आपको काम मिल जाता है ।ऐसी वेबसाइट के नाम है Elance (इलांस), Freelancer (फ्रीलांसर), Upwork (अपवर्क), Guru (गुरु) आदि ।
आने वाले लेखो में मैं आपके साथ साझा करूँगा इन वेबसाइटों पर काम जितने के आसान टिप्स और तरीके ।
0 comments:
Post a Comment