पैसे कि जरुरत किसे नहीं होती? हर कोई चाहता है की उसे कमसे कम समय और मेहनत में ज्यादा से ज्यादा profit मिलें जिससे की वो अपनी जरुरतो को पूरा करके कुछ savings भी कर सके । अगर आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट है तो आप घर बैठे पार्ट टाइम (Part Time Income) कमा सकते है । मैं आपके साथ शेयर (साझा) कर रहा हूँ इंटरनेट के माध्यम से पैसा कमाने के कुछ लोकप्रिय तरीके :-
यहाँ पढ़िए - कैसे करें फ्रीलांसिंग?
इनके आलावा ऑनलाइन पैसे कमाने की कई पद्धतियाँ है जिनके विषय में आने वाले लेखो में मैं आपके लिए लिखता रहूँगा ।
१. फ्रीलांसिंग (Freelancing )
अगर आपमें कुछ 'तकनिकी' हुनर और ज्ञान है तो आप फ्रीलांसिंग मार्किट प्लेस (Freelancing Market Place) के माध्यम से अपना समय देकर और ज्ञान का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं । फ्रीलांसिंग का अर्थ होता है की आप अपनी इच्छा के अनुसार जब चाहे काम कर सकते हो । आप किसीके यहां नौकर नहीं, बल्कि स्वयं अपने बॉस बनकर काम करते है । सम्पूर्ण जगत से और ज्यादातर पश्चिमी विकसित देशों से skilled वर्कर्स की आवश्यकता होती है जो की कमसे काम कीमत पर उनके लिए काम कर सकते हो । ऐसे मार्किट प्लेस में आप अपनी कुशलता के आधार पर काम कर सकते है । इसमें प्रोग्रामिंग, ग्राफ़िक डिझायनिंग, Virtual Assistant, Data Entry, रिसर्च , वेब डिजाइनिंग, Transcription आदि कई तरह के जॉब्स होते है । अपने ग्राहकों (clients) को अच्छे से अच्छा काम कमसे कम कीमत और समय में करके देना यह इस क्षेत्र में सफलता का एक्का है ।यहाँ पढ़िए - कैसे करें फ्रीलांसिंग?
२. ब्लॉगिंग (Blogging )
बहुत से लोगो को अपने विचार लिखने में रूचि होती है । अगर आपको भी लिखना पसंद है तो आपके लिए है ब्लॉगिंग । हम यदि डायरी dairy में अपने विचार लिखते है तो उसे पढ़ने वाला दूसरा कोई नहीं होता । आपके विचार आप तक ही सिमित रहते है । उसी जगह अगर आप उन विचारो का फायदा दूसरे लोगो को पहुंचाए तो, आपका ज्ञान अगर किसी और के काम आये तो कितना अच्छा । और उससे भी अच्छा अगर आप अपने लेखो से पैसा कमाए । अगर आप सचमे बहुत अच्छा लिख सकते है तो मैं चाहता हूँ की आप Blogging को आजमाए। आप अपनी मातृभाषा में भी लिख सकते है । Blogging के माध्यम से पैसा कमाया जाता है आपके निजी ब्लॉग Blog या website वेबसाइट पर विज्ञापन प्रकाशित करके । यदि आपकी शैली से पाठक readers प्रभावित होकर आपका blog लोकप्रिय बनता है तो हो सकता है आप कम समय में ज्यादा पैसा कमाए वो भी घर बैठकर।३. Youtube (यू ट्यूब)
आपने कभी इंटरनेट पर videos देखें है तो आप Youtube को जानते ही होगे । Youtube इंटरनेट पर videos साझा करने सबसे अच्छा तरीका है । Youtube पर साझा (share) किये गए videos दुनिया भर में देखे जाते है । इस पर कई तरह के ज्ञानवर्धक, मनोरंजक (एंटरटेनमेंट), संगीत (Music) और हर कोई विषय जो आप सोच सकते हो उसके videos आप देख सकते है । Youtube पर पैसे कमाने के तरीका है की आप स्वयं अपने video बनाकर दुनिया से साझा करे और पैसे की धारा आते देखिये । जी हाँ, आप अपने मनपसंद विषय पर आपके दिए गए lectures , आपके tour के videos , टूटोरियल्स या कुछ भी video बनाकर Youtube पर डाल सकते है और पैसे कमा सकते है । Youtube आपको पैसे क्यों देता है? आपके बनाये videos अगर अच्छे है तो Youtube के द्वारा आप उनपर विज्ञापन Advertisement चला सकते है जिससे की Youtube को Profit याने मुनाफा होता है जिसका एक हिस्सा वह आपके साथ साझा (शेयर) करता है । इस तरीके से आप Youtube से पैसे कमाते है । Video बनाते समय यह ध्यान रखना होता है की वीडियो पूरी तरह से आपका खुद का हो ।४. सर्वे (Survey)
इंटरनेट से कमाने का और एक तरीका है सर्वे । अलग अलग कंपनिया अपने Product बेहतर बनाने का प्रयास करती रहती है, जिससे की ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करके ज्यादा मुनाफा कमा सके । यह कंपनिया दूसरे कम्पनियो (competitors) के मुकाबले अपने product को अच्छा और सस्ता रखने का प्रयास करती है । जिसके लिए उनको ग्राहकों की पसंद क्या है, मार्किट में हमसे अच्छा प्रोडक्ट कौनसा चलता है, हमारे प्रोडक्ट और उनके प्रोडक्ट में लोगो को क्या अच्छा लगता है ? इन बातों को जानना कंपनी के लिए जरुरी होता है । और यह जानकारी उन्हें मिलती है ग्राहकों में किये गए सर्वे के माध्यम से । इन सर्वे में बहुत आसान प्रश्न किये होते है जिनका उत्तर सामान्य ग्राहक दे सकता है । इन सर्वे में online हिस्सा लेने पर आपको ये कंपनिया प्रोत्साहन के लिए रुपये देती है । क्यों? क्योंकि उनके लिए सर्वे की जानकारी महत्वपूर्ण होती है । ऐसी बहुत सारी कम्पनियो के सर्वे में हिस्सा लेकर आप पार्ट टाइम पैसे कमा ही सकते है ।५. पे टू क्लिक (Pay To Click)
पे टू क्लिक (Pay To Click) इंटरनेट पर छोटीसी इनकम पाने का सबसे आसान तरीका हो सकता है । क्यों? क्योंकि इसमें बहुत ही कम नॉलेज की आवश्यकता होती है । पे टू क्लिक का अर्थ है की आप किसी विज्ञापन (ऐड) पर क्लिक करते है तो आपको पैसे मिलते है । इसमें केवल आपको विज्ञापनों पर क्लिक करके कुछ सेकण्ड तक उसे देखना होता है । पे टू क्लिक से ज्यादा समय देकर आप इतना तो जरूर कमा सकते है की आपका इंटरनेट, लाइट बिल आदि का भुगतान हर महीने के काम से हो जाएगा । जिन्हे कंप्यूटर का बहुत ही कम ज्ञान है और जो नए से ऑनलाइन कमाई को करना चाहते है उनके लिए यह पे टू क्लिक आसान और काम मेहनत वाला काम है । पे टू क्लिक के भी कई websites है जिनमे से कुछ ही वेबसाइट असल में लोगो को पैसे देती है । मैं इनके विषय में भी बताता रहूँगा ।इनके आलावा ऑनलाइन पैसे कमाने की कई पद्धतियाँ है जिनके विषय में आने वाले लेखो में मैं आपके लिए लिखता रहूँगा ।
0 comments:
Post a Comment